महाराजगंज, मई 14 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बृजमनगंज क्षेत्र के ग्राम मटिहानवा के टोला गोलसागर की रहने वाली दो आशाएं कौशल्या देवी और आशा गुप्ता सीएचसी बृजमनगंज में मीटिंग कर घर वापस लौटते समय हादसे का शिकार हो गईं। ब्लॉक मुख्यालय बृजमनगंज के पास मुख्य मार्ग पर एक बाइक सवार उन्हें ठोकर मारकर फरार हो गया। इसमें दोनों आशाएं घायल हो गईं। लोगों की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज इलाज के लिए ले जाया गया, जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद कौशल्या देवी को गंभीर चोट आने के कारण उसे सिद्धार्थनगर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...