लखनऊ, जून 4 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेाश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय बुधवार को संगठन सृजन को लेकर हुई ऑनलाइन मीटिंग में शामिल नहीं हुए। इसके बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से उनके इस्तीफे की चर्चा का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक संगठन में हो रही नियुक्तियों में उनकी सहमति को तवज्जो न दिए जाने वे वह नाराज हैं। हालांकि, अजय राय ने मीटिंग में न जुड़ने की वजह अपने परिवार में हुई एक गमी को बताया है। प्रदेश कांग्रेस के संगठन को बूथ स्तर तक गठित करने के लिए कार्यक्रम चल रहा है। सूत्र बताते हैं कि जिला अध्यक्षों की तैनाती में भी बिना प्रदेश अध्यक्ष की सहमति के दिल्ली में सूची में बड़े पैमाने पर फेरबदल कर दिए गए थे। वहीं, हाल ही में एक और नियुक्ति दिल्ली से की गई, जिसकी जानकारी अजय राय को नहीं थी। उन्होंने संगठन में इसको लेकर आ...