बरेली, जून 24 -- फोटो संख्या 02 मीरगंज, संवाददाता। अंबरपुर में चकबंदी प्रक्रिया चल रही है। किसान 1359 फसली खतौनी से चकबंदी कराने का विरोध कर रहे हैं। इस मामले को लेकर गांव में बैठक हुई। बैठक में किसानों से पुरानी खतौनी से चकबंदी कराने का विरोध किया। चकबंदी लेखपाल ने किसानों की निर्णय से सहायक चकबंदी अधिकारी को अवगत करा दिया। रामगंगा किनारे स्थित गांव अंबरपुर में चकबंदी प्रक्रिया चल रही है। प्रधान एवं किसानों ने गत 28 अप्रैलको चकबंदी आयुक्त को प्रार्थना पत्र देकर गांव में चकबंदी 1359 फसली खतौनी से न कराकर वर्तमान खतौनी से कराए जाने की मांग की थी। इस संबंध में चकबंदी लेखपाल प्रेमपाल ने मंगलवार को अंबरपुर में किसानों की बैठक की। बैठक में प्रधान मुनीश कुमार, साकेत शर्मा, शिवसहाय शर्मा, सुमित कुमार, प्रदीपक टिहा, मंदाकिनी शर्मा, आशा देवी आदि म...