वाराणसी, मई 11 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। डीपीएच उपकेंद्र के अधिकारियों की लापरवाही से शनिवार को मंडुवाडीह स्थित एक अपॉर्टमेंट अंधेरे में डूबा रहा। रात 11 बजे तक लगभग 50 फ्लैटों की बत्ती गुल रही। मीटर बदलने के नाम पर दोपहर 12 बजे बिजली काट दी गई थी। इस पर बाशिंदों ने रात में हंगामा किया। इसके बाद पहुंचे कर्मचारियों ने लाइन जोड़ने का काम शुरू किया। अपार्टमेंट में रहने वाले वस्त्र मंत्रालय के सदस्य धर्मेंद्र त्रिपाठी, अनूप सिंह, राम सिंह, अरुण तिवारी, अरविंद पांडेय, बृजेश जायसवाल, मनोज दुबे, विनोद पांडेय ने आरोप लगाया कि अधिशासी अभियंता शुभम पांडेय को जानकारी देने का प्रयास किया गया तो उनका सीओजी नंबर बंद था। उपकेंद्र के एसडीओ जितेंद्र प्रसाद को प्रकरण बताया गया लेकिन उन्होंने मौके पर आने के बजाए कर्मचारी को भेज दिया। एसडीओ जितेंद्र प्रसा...