बस्ती, जुलाई 23 -- बस्ती, निज संवाददाता। स्मार्ट मीटर लगाने का बिजली कर्मी विरोध कर रहे हैं। विरोध के कारण उनके घरों पर मीटर लगाने की प्रगति काफी सुस्त है। शासन ने मीटर लगाने के पहले चरण में ही सरकारी विभाग व बिजली कर्मियों के घरों पर स्मार्ट मीटर लगाए जाने का निर्देश दिया है। एसडीओ मीटर परीक्षण उपखंड सदर सुधीर कुमार ने बताया कि बिजली कर्मियों के घरों में मीटर लगाए जाने का निर्देश है। इस पर काम किया जा रहा है। काफी कम घरों में अब तक मीटर लग पाया है। घरों में लगे इलेक्ट्रानिक मीटर हटाकर प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है। इसके लिए शासन ने मीटर बनाने वाली एक फर्म को ठेका दे रखा है। फर्म के कर्मी दुकानों व मकानों पर पहुंचकर मीटर लगा रहे हैं। स्मार्ट मीटर लगाए जाने की शुरूआत के समय कॉरपोरेशन की ओर से निर्देशित किया गया था कि स्मार्ट मीटर सब...