सीवान, अक्टूबर 9 -- सीवान। शहरी क्षेत्र में समय पर मीटर रीडिंग नहीं होने से बिजली उपभोक्ताओं में नाराजगी बढ़ती जा रही है। नॉर्मल मीटर वाले उपभोक्ता सबसे अधिक प्रभावित हैं। रीडिंग नहीं होने के कारण उपभोक्ताओं को बिल नहीं मिल पा रहा है। इससे वे प्रतिदिन बिजली कार्यालय के चक्कर लगाने को मजबूर हैं।स्थानीय उपभोक्ताओं का कहना है कि जब वे बिल बनवाने के लिए कार्यालय पहुंचते हैं, तो कर्मी आवेदन देने की बात कहकर पल्ला झाड़ लेते हैं। इससे उपभोक्ताओं को बार-बार परेशान होना पड़ता है। लोगों ने विभाग से मांग की है कि मीटर रीडिंग का कार्य नियमित रूप से कराया जाए। ताकि समय पर बिल उपलब्ध हो सके और उपभोक्ताओं को अनावश्यक परेशानी से निजात मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...