जहानाबाद, अगस्त 5 -- अरवल, निज संवाददाता। जिला मीटर रीडिंग संघ के द्वारा संघ के संरक्षक मनोज सिंह यादव के नेतृत्व में मंगलवार को शहर में प्रदर्शन किया गया। स्थानीय बाबा साहब अंबेडकर प्रतिमा से भगत सिंह चौक होते हुए बिजली विभाग के कार्यालय तक मीटर रीडिंग कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन किया गया। साथ ही बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें मुख्य रूप से मीटर रीडिंग करने वाले बिजली ऑपरेटर को पंचायत पर्यवेक्षक करते हुए स्थाई रूप से समायोजन की मांग की गई। मीटर रीडिंग संघ के संरक्षक एवं अरवल विकास मंच के अध्यक्ष रेल आंदोलन के मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने कहा कि अरवल के क्रांतिकारी धरती से बिजली विभाग में कार्यरत 2013 से 2025 तक 12 वर्षों से मीटर रीडिंग कार्यकर्ता के रूप में मात्र 4000 मानदेय पर काम कर रहे...