प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 9 -- दयालगंज बाजार। बिजली निगम के मीटर रीडर पर पुलिस ने धोखाधड़ी सहित दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है। मामले में निगम की ओर से मीटर रीडर को हटा दिया गया है। आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के सैफाबाद निवासी सुनील गौतम ने नचरौला गांव निवासी मीटर रीडर अमरनाथ यादव पर मारपीट, गाली गलौज धमकी व दलित उत्पीड़न का मुकदमा मंगलवार को दर्ज कराया है। इससे पहले भी सैफाबाद बाजार निवासी एक व्यक्ति की ओर से आरोपी मीटर रीडर के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया था। बिजली निगम की ओर से आरोपित मीटर रीडर के खिलाफ कार्रवाईकरते हुए उसे हटा दिया गया है। आरोप है कि मीटर रीडर ने इलाके के कई युवकों को बहकाकर लाखों रुपये ऐंठ लिया है और मांगने पर धमकी देता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...