लखनऊ, जुलाई 1 -- बिजली मीटर रीडिंग के दौरान गड़बड़ी रोकने के लिए अब मीटर रीडर के साथ मंगलवार से विभागीय कर्मचारी भी जाएंगे। विभाग ने सभी मीटर रीडरों के साथ सरकारी व संविदाकर्मियों की ड्यूटी लगा दी है। लखनऊ सेंट्रल जोन के मुख्य अभियंता रवि अग्रवाल ने बताया कि कई उपभोक्ता ऐसे हैं, जिनकी छह-सात महीनों से मीटर रीडिंग नहीं हो रही है। इससे विभाग को राजस्व का नुकसान होता है। इस दौरान अधिकांश मीटर रीडर उपभोक्ता के घर का दरवाजा बंद होने की दावा करते हैं। ऐसे में मीटर रीडर के साथ विभागीय व संविदाकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस दौरान कर्मचारी असिस्टेट बिलिंग एप में डाटा फीड करेंगे। साथ ही परिसर व मीटर की फोटो अपलोड करेंगे। उन्होंने बताया कि ठाकुरगंज, चौक, रेजीडेंसी, हुसैनगंज, अमीनाबाद, राजभवन, ऐशबाग, अपट्रॉन, राजाजीपुरम में मंगलवार से अभियान की शु...