सासाराम, अगस्त 2 -- बिक्रमगंज, निज संवाददाता। विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बिक्रमगंज में शनिवार को बैठक की गयी। जिसमें मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाने पर चर्चा की गई। सहायक विद्युत अभियंता राज कुमार ने बताया कि विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के कार्यान्वयन के लिए क्षेत्रीय अधिकारियों को 15 अगस्त तक अधिकतम ऊर्जा बिल जेनरेट करने होंगे। इसके लिए एमआरयू की उपलब्धता सुनिश्चित करनी होगी। जागरूकता कार्यक्रम की सफलता के लिए एमआरसी/आरआरएफ का प्रभावी उपयोग आवश्यक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...