गाज़ियाबाद, जनवरी 20 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। बिजली निगम ने जनपद में मार्च तक शत-प्रतिशत स्मार्ट मीटर लगाने का दावा किया है। वहीं, अधिकारियों ने मीटर को समय पर रिचार्ज कराने की अपील की है। ऐसा नहीं होने पर कनेक्शन कट जाएगा। विद्युत निगम जोन-एक के मुख्य अभियंता पवन कुमार गोयल ने बताया कि स्मार्ट मीटरिंग व्यवस्था की विश्वसनीयता जांचने के लिए कई जगह चेक मीटर भी लगाए हैं। वर्तमान में प्री-पेड मोड में परिवर्तित किए जा रहे कुछ उपभोक्ता नियमित रिचार्ज नहीं करा रहे। इस कारण उनके प्री-पेड खाते में कम राशि दर्शाई जा रही है। जिस खाते में पर्याप्त धनराशि नहीं होगी, उस उपभोक्ता का विद्युत कनेक्शन काट दिया जाएगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील करता है कि वे अपने स्मार्ट मीटर का समय पर रिचार्ज अवश्य कराएं। उपभोक्ता यूपीपीसीएल स्मार्ट ऐप डाउनलोड कर अ...