उन्नाव, दिसम्बर 12 -- पुरवा। विद्युत विभाग की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है। घरेलू मीटर में हुए तेज स्पार्क के चलते भड़की आग ने किसान की पूरी गृहस्थी को देखते ही देखते राख कर दिया। पीड़ित किसान अब अपनी बर्बाद ज़िंदगी की भरपाई की उम्मीद लेकर अधिकारियों के चक्कर काटने को मजबूर है। कोतवाली क्षेत्र के गांव मिर्जापुर सुम्हारी निवासी किसान बृजलाल पुत्र मुन ने बताया कि मंगलवार शाम करीब सात बजे उसके घर के मीटर में अचानक तेज स्पार्किंग होने लगी, जिससे आग भड़क उठी। आग की लपटों ने देखते ही देखते घर में रखे दो बोरी गेहूं, एक कुंतल सरसों, एक कुंतल धान, 35 हजार रुपये नगदी, रजाई, कपड़े और बर्तन सहित पूरी गृहस्थी को स्वाहा कर दिया। घटना के बाद बृजलाल ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपते हुए विद्युत विभाग की लापरवाही को आग के लिए जिम्मेदार ठहराया और ...