जमशेदपुर, फरवरी 16 -- जमशेदपुर। एनएच-33 स्थित सुन्दरवन फेज वन के अर्निका-चन्द्रिका अपार्टमेंट के मीटर में शनिवार दोपहर आग लग गई। आग लगने से पहले मीटर में जोरदार विस्फोट हुआ। विस्फोट की आवाज सुनकर जब लोग मीटर के पास पहुंचे तो देखा कि आग की लपटें निकल रही थीं। मीटर में लगी आग के चलते पूरे फ्लैट में अफरातफरी मच गई। लोग फ्लैट से उतरकर बाहर की तरफ भागे। तत्काल लोगों ने कॉलोनी में उपलब्ध फायर एक्सटिंग्विशर से आग पर काबू पा लिया। इसकी सूचना तुरंत ही अग्निशमन विभाग को दे दी गई थी। थोड़ी ही देर में दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची, तबतक आग पर काबू पा लिया गया था। आग कैसे लगी, इसकी अग्निशमन विभाग द्वारा जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...