शाहजहांपुर, नवम्बर 12 -- फोटो : 31 मीटर लैब में नोटिस जारी करते अभियंता। शाहजहांपुर, संवाददाता। घर बैठे बिजली का मनमाना बिल बनाकर उपभोक्ताओं को परेशान करने की गड़बड़ी एसडीओ की जांच में सामने आयी है। बिजली मीटर में स्टोर रीडिंग पाए जाने पर एसडीओ की जांच रिपोर्ट पर कंपनी के मीटर रीडर सहित कंपनी पर कार्रवाई की मांग की है। पुवायां डिवीजन के सिंधौली क्षेत्र में जेई के साथ चेकिंग को निकले एसडीओ राजू कुमार ने नौ से अधिक मीटर में रीडिंग स्टोर पाई गई थी, जिसके बाद मीटर रीडर पर कार्यवाई के साथ कंपनी को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया गया है। यह जबाव तलब एक्सईएन के रिपोर्ट के बाद मुख्य अभियंता बरेली ने संज्ञान लेकर किया है। पुवायां एक्सईएन ने पत्र के माध्यम से पूरी बात मुख्य अभियंता को बताई थी, जिसमें 500 से लेकर सात हजार तक मीटर में रीडिंग स्टोर पाई गई...