मुजफ्फरपुर, अप्रैल 8 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) के तीन इंजीनियर निजी लाभ के लिए बिजली कंपनी के राजस्व को नुकसान पहुंचाने में दोषी पाए गए है। इनपर मीटर में गड़बड़ी कर शहर के दो होटल व दो वाहन शोरूम को लाभ पहुंचाने का आरोप है। इन्होंने उपभोग की गई बिजली यूनिट को अधिक समय में उठने को दर्शाया, जबकि यह कम दिनों में उठा था। इसका खुलासा बिजली कंपनी की एसटीएफ की जांच और छापेमारी में हुई। इसमें तीनों इंजीनियरों यानी विद्युत कार्यपालक अभियंता, सहायक विद्युत अभियंता और कनीय विद्युत अभियंता की करतूत पकड़ी गई। एसटीएफ की रिपोर्ट पर मुख्यालय ने जांच बैठायी। इसमें तत्कालीन विद्युत आपूर्ति प्रमंडल मुजफ्फरपुर पूर्वी के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार जायसवाल, तत्कालीन विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल...