लखीसराय, जनवरी 17 -- चानन, निज प्रतिनिधि। विद्युत ऊर्जा चोरी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत चानन प्रखंड में बड़ी कार्रवाई सामने आई है। 15 जनवरी 2026 को गठित छापेमारी दल ने थाना क्षेत्र के मलिया गांव में औद्योगिक परिसर पर छापा मारकर मीटर बायपास कर बिजली चोरी का खुलासा किया है। छापेमारी दल का नेतृत्व सहायक विद्युत अभियंता निशांत कुमार कर रहे थे। उनके साथ कनीय विद्युत अभियंता रवि कुमार, तकनीकी कर्मी अजित कुमार एवं मानव बल जितेंद्र पासवान मौजूद थे। दोपहर करीब 1:45 बजे टीम जब शाहिंद साव, पिता गोपी साव के औद्योगिक परिसर पर पहुंची, तो पाया गया कि उनके नाम से स्थापित स्मार्ट प्रीपेड मीटर को बायपास कर आटा चक्की का संचालन किया जा रहा है। जांच में सामने आया कि मीटर से पहले मुख्य सर्विस तार में अवैध रूप से अतिरिक्त तार जोड़कर विद्युत ऊर्जा ...