गोपालगंज, सितम्बर 14 -- थावे। स्थानीय थाना क्षेत्र में बिजली कंपनी की टीम ने गलत तरीके से बिजली के उपयोग के मामले में दो उपभोक्ताओं के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। बिजली कंपनी के छापेमारी दल ने विदेशी टोला और सब्जी मंडी में निरीक्षण के दौरान पाया कि बिल बकाया होने के बावजूद कनेक्शन काट दिए जाने के बाद मीटर के बाईपास कर अवैध रूप से बिजली का उपयोग किया जा रहा था। कनीय विद्युत अभियंता थावे अविनाश कुमार ने राजेश कुमार साह पर 58,411 रुपए और भोला कुमार पर 34,007 रुपए राजस्व हानि होने के आधार पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। छापेमारी के दौरान मानव बल सुपरवाइजर विश्वनाथ श्रीवास्तव, मानव बल मनोज कुमार सिंह, धर्मेन्द्र मांझी और राहुल कुमार यादव सहित अन्य विद्युत कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...