सासाराम, मई 8 -- बिक्रमगंज, निज संवाददाता। बिक्रमगंज में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिसमें चार लोगों को स्मार्ट प्रीपेड मीटर बाइपास कर चोरी से बिजली जलाते पकड़ा गया। मामले में जुर्माना के साथ प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। बताया जाता है कि सहेजनी टोला निवासी धानु सिंह पर 24605, इंदू देवी पर 18284, उधोपुर के राज दयाल पांडेय पर 20231 व दिनेश पांडेय पर 19459 रुपये जुर्माना लगाया गया है। कनीय विद्युत अभियंता बिक्रमगंज नवदीप गोयल ने बताया मीटर बाइपास करने से बोर्ड के राजस्व को क्षति हो रही थी। सहायक विद्युत अभियंता राज कुमार ने बताया कि मीटर बाइपास कर बिजली जलाना कानूनी अपराध है। जांच दल में एसटीएफ के सहायक अभियंता परवेज आलम, लाइन मैन अविनाश कुमार, मानव बल सोनू कुमार सिंह, रंजन कुमार, शिवनाथ सिंह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...