वाराणसी, अप्रैल 19 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पावर कारपोरेशन के प्रबंधक निदेशक पंकज कुमार ने शुक्रवार को पूर्वांचल डिस्कॉम में चल रही बिजली योजनाओं निरीक्षण किया। उन्होंने मिर्जापुर में स्मार्ट मीटर में टैंपरिंग के बारे में भी पूछताछ की। उनके सवाल को सुनकर मीटर सप्लाई करने वाली कंपनी जीएमआर के अफसरों को पसीने छूट गए। एमडी ने सबसे पहले रोप-वे बिजली उपकेंद्र के लिए अलईपुर से काशी विद्यापीठ तक बनने वाली हाईटेंशन लाइन निर्माण का निरीक्षण किया। उन्होंने चौकाघाट पानी टंकी तक बन गई लाइन देखी। अफसरों ने बताया कि उपकेंद्र को दो सोर्स से बिजली मिलेगी। पहला सोर्स 132 केवी अलईपुरा उपकेंद्र से काशी विद्यापीठ तक बन रही है। दूसरा सोर्स 220 केवी भेलूपुर उपकेंद्र से काशी विद्यापीठ तक बनाया जाएगा। एमडी यहां से सीधे भिखारीपुर स्थित एमडी कार्यालय पहुंचे। ...