शाहजहांपुर, अक्टूबर 10 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। बिजली निगम ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए मीटर टेस्टिंग और ब्राउटिंग कार्य में तेजी ला दी है। बहादुरगंज स्थित मीटर टेस्ट लैब में सहायक अभियंता अभिषेक दुबे की निगरानी में बड़ी संख्या में मीटरों की जांच की जा रही है। विभागीय अधिकारियों ने लंबित मामलों को निपटाने के लिए कमर कस ली है। एक्सईएन ने सभी टेस्ट लैब में तैनात जेई को निर्देश दिया है कि एक सप्ताह के भीतर पेंडिंग मीटरों की जांच पूरी की जाए। पहले जांच प्रक्रिया में देरी से उपभोक्ताओं को परेशानी उठानी पड़ रही थी, लेकिन अब विभाग ने मीटर टेस्टिंग को पारदर्शी और समयबद्ध बनाने का लक्ष्य तय किया है। निगम की इस पहल से उपभोक्ताओं को समय पर मीटर उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद जगी है। अधिकारी दावा कर रहे हैं कि अभियान पूरा होने के बाद मीटर टेस्टिंग से ...