धनबाद, नवम्बर 24 -- धनबाद, कार्यालय संवाददाता जिले में तेजी से डिजिटल मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं, लेकिन किसी कारण मीटर खराब हो तो उपभोक्ता सीधे इसे नहीं बदल सकते है। इसके लिए उपभोक्ताओं को कार्यपालक अभियंता के नाम एक आवेदन देना होगा। जांच के बाद मीटर उपभोक्ताओं के घर से हटाकर स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा। सहायक अभियंता ऋषि सागर श्रीवास्तव ने बताया कि शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में मीटर खराब होने पर अब सीधे उपभोक्ता नहीं बदल सकते हैं। खराब मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है। मीटर खराब होने की सूचना विभागीय अधिकारी को दें। पूर्व में जेई के आदेश पर डिजिटल मीटर खराब होने पर हटा दिया जाता था। अब हटाने के लिए कार्यपालक अभियंता से आदेश लेना अनिवार्य है। जांच के बाद ही खराब मीटर हटाकर दूसरा मीटर लगाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...