फतेहपुर, नवम्बर 28 -- फतेहपुर, संवाददाता। शहर सहित अन्य स्थानों पर लगने वाले स्मार्ट मीटरों में अचानक बड़ा बदलाव आना शुरू हो चुका है। शहर में जिन उपभोक्ताओं के यहां निजी कंपनी द्वारा स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं उनके सापेक्ष बड़ी संख्या में मीटरों को प्री-पेड किया जा रहा है। जिससे उपभोक्ताओं को लाइन कट होने पर उसे जुड़वाने के लिए विभाग के चक्कर काटने पड़ते हैं। बिजली विभाग ने स्मार्ट मीटरों में अचानक बड़ा बदलाव कर दिया है। निजी कंपनियों द्वारा शहर सहित अन्य स्थानों पर पूर्व में जो स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं उनके प्रीपेड होने के बाद अब ऑनलाइन डिसकनेक्शन कर दिया जाता है। अब भी बड़ी संख्या में लोग मीटरों को रिचार्ज करने का सिस्टम को लेकर उपभोक्ताओं में ऊहापोह की स्थित बनी है। जबकि कुछ उपभोक्ता इसे रिचार्ज कर रहे हैं। बताते हैं कि रिचार्ज न होने की ...