प्रयागराज, फरवरी 22 -- उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निगम लिमिटेड के अधिकारियों ने शनिवार को जीटीबी नगर करेली में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान सात कटियामार पकड़े गए, जबकि 11 घरों में बाईपास मिला। मीटर के पास से केबल काटकर दूसरा तार जोड़ा गया था। बिजली चोरी करने वाले सभी मकान मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। जीटीबी नगर मुहल्ले में शुक्रवार सुबह एसडीओ राजवीर कटारिया के नेतृत्व में अवर अभियंता मो. इमरान, मकसूद अब्बास नकवी, मंजीत, राजकुमार पहुंचे। घरों में लगे मीटरों की जांच शुरू हुई। 11 घरों में बाईपास पकड़ा गया। इसके अलावा सात घरों में कटियामारी पकड़ी गई, जिन घरों में बिजली चोरी मिली, वहां वैध बिजली का कनेक्शन था। तारों को जब्त करते हुए बिजली की लाइनें कटवा दी गईं। सभी के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराकर...