मधुबनी, दिसम्बर 25 -- झंझारपुर,निज प्रतिनिधि। अड़रिया संग्राम थाना में विद्युत आपूर्ति प्रशाखा तुलापतगंज के कनीय विद्युत अभियंता परमानंद कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करवाई है। आरोप है कि बिजली कनेक्शन डिस्कनेक्ट हो जाने के बाद दूसरे कनेक्शन से मीटर उखाड़ कर बिजली जलाई जा रही थी। जेई के दिये गए आवेदन के अनुसार 24 दिसंबर को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। धावा दल में जेई परमानंद कुमार के साथ मानवबल के रूप में नरेंद्र कुमार राय, देव कुमार यादव एवं संजय कुमार राम थे। मिंटू मुखिया, पिताझ्र बिरजू मुखिया विशोल पिपरौलिया निवासी के औद्योगिक परिसर में जांच की गई। पाया गया कि उक्त उपभोक्ता का एलटीआईएस-1डी श्रेणी का विद्युत संबंध 4 सितंबर 2023 को बकाया राशि 34,674 रुपये रहने के कारण विच्छेदित कर दिया गया था। इसके बावजूद उसी परिसर में एक अन्य घरेलू वि...