शाहजहांपुर, मार्च 19 -- जली निगम के अधिकारियों ने पूरे जिले में बकायेदार उपभोक्ताओं के खिलाफ अभियान चलाकर ताबड़तोड़ कनेक्शन कटवाने की बड़ी कार्रवाई की है। सुबह से शाम तक चली कार्रवाई में एक हजार से अधिक बकायेदारों के कनेक्शन काटकर मीटर भी उखाड़ लिए गए तथा केबिल काटकर जमा कर लिया। बिजली निगम की कार्रवाई से पूरे में हड़कंप मचा हुआ है। जिले में बकायेदार उपभोक्ताओं के का कनेक्शन काटने के लिए सभी एक्सईएन की ओर से एसडीओ के नेतृत्व में जेई को लगाकर चेकिंग अभियान चलाया। वाईबाग डिवीजन के निगोही तथा आवास विकास क्षेत्र में दो एसडीओ तथा जेई को लगाकर बकायेदार उपभोक्ताओं की चेकिंग कराई। निगोही में चेकिंग के दौरान हड़कंप मच गया। कई लोगों ने बिजली टीम द्वारा कनेक्शन काटने का विरोध करते हुए कड़ी नाराजगी जताई। लोगों ने बिल जमा करने के लिए मोहलत मांगते हुए ...