मोतिहारी, दिसम्बर 6 -- मोतिहारी। मीटर अपडेट करने के नाम पर साइबर फ्रॉडों ने 11.74 लाख रुपए की साइबर ठगी कर ली। मामले में लखौरा थाना क्षेत्र के नौरंगिया वार्ड 3 निवासी विनोद साह ने एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें अज्ञात साइबर फ्रॉडों को आरोपित किया गया है। कहा है कि वह हाल ही में अपने घर में नया बिजली मीटर लगवाया है। मीटर लगवाने के दौरान बताया गया था कि बिजली विभाग की ओर से मोबाइल पर संपर्क किया जाएगा। 27 नवंबर की सुबह उसके मोबाइल पर दो अज्ञात मोबाइल नंबर से फोन आया। फोन करनेवाले ने खूद को बिजली विभाग का कर्मचारी बताया तथा मीटर अपडेट करने के लिए उसके मोबाइल पर मीटर अपडेट नामक एप भेजा। उसने कहा कि मीटर अपडेट नहीं होने पर बिजली बाधित हो सकती है। दबाव में आकर उसने एप को इंस्टॉल कर लिया। इसके बाद साइबर फ्रॉड ने कंज्यूमर आईडी की मांग करते हुए दो खात...