देवरिया, अक्टूबर 10 -- मझौलीराज, हिन्दुस्तान संवाद। सड़क के किनारे दुकानें लगाकर मीट, मुर्गा व मछली बेचने वाले दुकानदारों को गुरुवार की रात अभियान चलाकर ईओ व कोतवाल ने चेतावनी दी। ईओ ने कहाकि दो दिन में मीट, मुर्गा व मछली की दुकानों को हटा लिया जाए। इन दुकानों को सब्जी मंडी में ले जाने को कहा। उन्होंने कहा कि दुकानों को नहीं हटाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...