आगरा, अप्रैल 24 -- ब्लाक क्षेत्र के गांव परतापुर में संभावित मीजिल्स और डिप्थीरिया के केस संज्ञान में आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बरतना शुरू कर दिया है। गत दिवस सीएमओ ने भी गांव पहुंचकर निरीक्षण किया था और पीड़ितों से बातचीत कर विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए थे। इसी के तहत गुरुवार को गांव में स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इस दौरान सभी ग्रामीणों को संभावित बीमारियों से बचाव एवं रोकथाम के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान कुल 100 लोगों स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 50 लोगों को संबंधित बीमारी की दवाएं वितरित की गईं। चिकित्सा अधीक्षक डा. मशकूर आलम, डा. पवन कुमार साहू, डा. नीरज, सोनू, वीरेंद्र के अलावा एएनएम एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...