टिहरी, जुलाई 4 -- डीएम नितिका खंडेलवाल ने मीजल्स रूबेला उन्मूलन को गठित जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक ली। बैठक में डीएम ने शिक्षा विभाग को प्रत्येक स्कूल में बच्चों को मीजल्स के प्रति जागरूक करने, बाल विकास अधिकारी को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करवाने, जिला पंचायत राज अधिकारी को ग्राम स्तर पर कार्यक्रम के लिए जागरूकता प्रसार को निर्देशित किया। जबकि सीएमओ डा श्याम विजय ने ब्लाक वाइस इम्यूनाइजेशन प्रोग्राम से अवगत करते हुए, संस्थागत प्रसव, खुशियों की सवारी, 108 सेवा के बारे में जानकारी दी। जिस पर डीएम ने कहा कि जिस ब्लाक में सबसे कम गृह प्रसव होगा, उसे पुरस्कृत किया जायेगा। एसीएमओ डा दीपा रूपाली ने स्मालपॉक्स के एलिमिनेशन और इरेडिकेशन के बारे में बताते हुए कहा कि इसी की तर्ज पर मीजल्स पर भी कंट्रोल करना है। नेशनल ...