नई दिल्ली, मार्च 2 -- सिंगर मीका सिंह ने एक इंटरव्यू में बिपाशा बसू और उनके पति करण सिंह ग्रोवर संग काम करने के अपने अनुभवों को साझा किया था। उन्होंने कहा था कि बिपाशा सिंह ने सेट पर बहुत ड्रामे किए थे। उन्होंने कहा था कि बिपाशा की वजह से सीरीज के पोस्ट प्रोडक्शन में भी काफी देरी हुई थी। साल 2020 में बिपाशा बसू की सीरीज डेंजरस रिलीज हुई थी जिसे मीका सिंह ने प्रोड्यूस किया था। अब बिपाशा बसू ने अपने इंस्टाग्राम पर टॉक्सिक लोगों से जुड़ी एक स्टोरी शेयर की है। बिपाशा ने किसी का नाम तो नहीं लिखा है, लेकिन लोगों का मानना है कि बिपाशा ने ये पोस्ट मीका सिंह के लिए किया है।बिपाशा बसू ने मीका पर साधा निशाना? बिपाशा बसू ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जो पोस्ट शेयर किया है उसमें लिखा है- "टॉक्सिक लोग बवाल करते हैं, दूसरों पर उंगलियां उठाते हैं, दूसरों...