नई दिल्ली, मई 2 -- मीका सिंह सलमान खान और शाहरुख खान से दोस्ती के कई किस्से सुनाते रहते हैं। अब एक पॉडकास्ट के दौरान उन्होंने बताया कि सलमान खान से जुड़ी कई बातें बताईं। मीका ने बताया कि दिन का एक खास समय है जब लोगों को सलमान से नहीं बात करनी चाहिए। उस वक्त वह किसी और दुनिया में रहते हैं। मीका ने यह भी बताया कि सलमान को गाना गाने का शौक है और रात में किसी भी वक्त दोस्तों को फोन कर देते हैं।रात में होता है सलमान का अलग मूड मीका शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट में थे। सलमान के बारे में बोले, 'सलमान भाई रात को कुछ और होते हैं और दिन को कुछ और होते हैं। सलमान मेरे साथ बहुत खुले हैं। दो ड्रिंक्स के बाद वह मुझे बराबरी से ट्रीट करने लगते हैं। लेकिन इससे आपको भ्रम में नहीं पड़ना चाहिए। दो पेग हों य चार पेग। वह सलमान खान हैं। दिक्कत तब है जब लोग अपनी जि...