बहराइच, जून 17 -- बहराइच,संवाददाता। उत्तराखंड से बड़े पैमाने पर चोरी-छिपे प्रतिबंधित मछली बहराइच भेजी जा रही है। मंगलवार को मिहींपुरवा के जालिमनगर पुल के पास वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में प्रतिबंधित मछली पकड़ी गई है। पूछताछ के बाद मछली को नष्ट करा दिया गया है। संबंधित दुकानदार का ब्योरा जुटाया गया है। प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली के व्यापार को रोकने एवं विभिन्न माध्यमों से मिल रही शिकायतों पर डीएम मोनिका रानी ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जिसके क्रम में सहायक निदेशक मत्स्य बहराइच डॉ जितेंद्र कुमार शुक्ल के नेतृत्व में जलिम नागर पुल के पास सुबह तीन बजे विभागीय टीम डट गई। लखीमपुर से आ रहे वाहनों की जांच शुरू की गई। शक होने पर पिकप को रोक कर तलाशी ली गई। इस दौरान पिकप से 2 लाख कीमत की 15 कुंतल प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली बरामद हुई...