बहराइच, जून 12 -- मिहींपुरवा,संवाददाता। मिहींपुरवा आदर्श नगर पंचायत की मुख्य बाजार से पुलिस चौकी व रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क पर नाले का पानी बहने की वजह से जर्जर हो गई है।इस कारण लोगों को परेशानी हो रही है। इसके ठीक बगल में ही सामुदायिक शौचालय ,पुलिस चौकी , रेलवे स्टेशन , ब्लाक मुख्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है। वहां भी लोगों का आना जाना होता है। नागरिकों ने इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। मिहींपुरवा नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 स्थित पुलिस चौकी रोड में बीते कई महीनों से लगातार नाले का गंदा पानी सड़क पर बह रहा था। इससे लोगों को सड़क पर चलने में परेशानी होती है। नगर पंचायत का इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं है। ओवरफ्लो होकर सड़क पर बह रहा पानी- नाले के जाम होने से नल का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बह रहा है। जिससे की...