बहराइच, जुलाई 4 -- बहराइच,संवाददाता। कतर्निया सेंचुरी क्षेत्र से लगे मिहींपुरवा-बिछिया मुख्य सड़क पर गुरुवार को देर शाम हाथी पहुंच गया। आधे घंटे तक हाथी सड़क पर डटा रहा। इसके चलते दोनों ओर से वाहनों का आवागमन पूरी तरह से थमा रहा। हांका लगाने पर हाथी जंगल में चला गया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। हाथियों के मूवमेंट को को देखते हुए वन विभाग ने जंगल से लगे गांवों के लोगों व सड़क से आवागमन करने वाले लोगों को सतर्क किया गया है। कतर्निया सेंचुरी क्षेत्र में इस समय हाथियों के कई झुंड भ्रमण कर रहे हैं। जंगल के अंदर पानी होने की वजह से हाथी बिछिया व मुर्तिहा क्षेत्र में सड़क के आसपस भ्रमण करते देखे जा रहे हैं। देर शाम हाथी मिहींपुरवा-मुर्तिहा मुख्य सड़क पर पहुंच गया। हाथी की चिंघाड़ सुनकर सड़क पर वाहनों की गति पर ब्रेक लग गया। आधे घंटे तक हा...