बहराइच, सितम्बर 12 -- मिहींपुरवा, संवाददाता। राशन कार्ड में दर्ज सभी सदस्यों की ई केवाईसी का अभियान पिछले छः महीने से चल रहा था। 31 अगस्त तक ई केवाईसी न करने पर 39850 यूनिटों को राशन कार्ड से निरस्त कर दिया गया है। 39850 लोगों को इस माह फ्री राशन नहीं मिलेगा। यह सभी लाभार्थी ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक अपना ई केवाईसी नहीं कराया है। ऐसे लोगों के नाम भी कोटेदारों के ई-पास मशीन पर नहीं दिख रहे हैं। राशन कार्डधारकों को कार्ड में दर्ज प्रत्येक यूनिट का ईकेवाईसी करना अनिवार्य कर दिया गया है। बीते कई माह से ई केवाईसी की प्रक्रिया चल रही है। कई बार समय सीमा भी बढ़ाई गई। इसके बाद भी लोगों ने ई केवाईसी नहीं कराया। अब शासन ने ई केवाईसी न करने वाले यूनिटों का राशन रोक दिया है। इस माह ऐसे लोगों के नाम को वेबसाइट पर छिपा दिया गया है। ईकेवाईसी कराते ही ऐसे...