नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- स्टार प्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में अबतक आपने देखा कि रमन ने नोयोना का सच पता लगाने के लिए एक जासूस हायर किया है।इस जासूस को नोयोना का सच पता भी चल जाता है। वो नोयोना को ब्लैकमेल करता है। वो नोयोना से 50 लाख रुपये मांगता है। वहीं, रंगनाथ को रणविजय का भी सच पता चल गया है। वो तुलसी को सच बताने के लिए वीरानी हाउस जाता है। मिहिर ने किया 5 करोड़ का घोटाला मिहिर और तुलसी के घर पुलिस दस्तक देगी। आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि पुलिस मिहिर पर घोटाले का आरोप लगाएगी। वो कहेगी कि मिहिर ने मशीन्स के नाम पर 5 करोड़ का घोटाला किया है। मिहिर को अरेस्ट करने पहुंची पुलिस मिहिर के अरेस्ट से पूरा परिवार हैरान रह जाएगा। मिहिर पुलिस को जब ले जा रही होगी तभी तुलसी वहां आएगी और पुलिस से कहेगी कि वीरानी इंडस्ट्री की मालक...