जामताड़ा, दिसम्बर 24 -- मिहिजाम में प्लास्टिक के खिलाफ कार्रवाई, 500 लगाया जुर्माना मिहिजाम, प्रतिनिधि। नगर परिषद मिहिजाम की टीम ने बुधवार को शहर के बाजार क्षेत्र में प्रतिबंधित प्लास्टिक और थर्मोकोल उत्पादों के खिलाफ कार्रवाई की। अभियान की शुरुआत सबसे पहले एक नंबर गेट के निकट गुरुद्वारा रोड मोड़ से की। अभियान के तहत दिलीप कुमार बर्नवाल की किराना दुकान में छापा मारकर प्रतिबंधित प्लास्टिक व थर्मोकोल उत्पाद जब्त किए गए और नियमों के उल्लंघन पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया गया। इसके बाद टीम ने बाजार के अन्य दुकानों की भी सघन जांच की। जहां से भारी मात्रा में प्रतिबंधित प्लास्टिक और थर्मोकोल से बने सामान जब्त किए गए। इस दौरान कई दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गई कि दोबारा पकड़े जाने पर जुर्माने के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सिटी मैनेजर विजय ...