जामताड़ा, अगस्त 17 -- मिहिजाम में दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्ध कार्यक्रम का आयोजन मिहिजाम, प्रतिनिधि। शनिवार को रामगढ़ स्थित नेमरा में दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्ध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके मद्देनजर मिहिजाम में एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां के गुड विल पार्क स्थित भगत सिंह युवा मंच ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर 5 हजार से अधिक लोगों को खिचड़ी खिलाई। इस आयोजन के संयोजक सूरज रवानी ने बताया कि दूर-दराज के इलाकों से लोग नेमरा नहीं जा पाए थे। इसलिए उन्हें श्रद्धांजलि देने और इस दुख की घड़ी में एकजुटता दिखाने के लिए यह कार्यक्रम रखा गया। उन्होंने बताया कि खिचड़ी खिलाने के लिए मधुपुर से विशेष रूप से साल के पत्तों से बने दोना मंगवाए गए थे, ताकि पारंपरिक तरीके से लोगों को खिचड़ी खिलाई जा सके। यह आयोजन सिर्फ एक श्रद्धांजलि स...