जामताड़ा, अक्टूबर 25 -- मिहिजाम में जुआरियों ने एक युवक पर किया जानलेवा हमला,एक आरोपी गिरफ्तार मिहिजाम, प्रतिनिधि। दीपावली की खुशियों के बीच मिहिजाम थाना क्षेत्र के एक नंबर गेट इलाके में जुआ और शराब के नशे ने फिर से खूनी रूप ले लिया। दीपावली की रात कानगोई रामनगर तालाब निवासी 43 वर्षीय बिमल कुमार तांती पर कुछ जुआरियों ने जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में बिमल का पैर फ्रैक्चर हो गया और वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी स्वपन बाउरी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य तीन आरोपी बुबाई बाउरी, विष्णु साव और बिरजू अब भी फरार हैं। क्या है मामला: घायल बिमल तांती ने पुलिस को बताया कि वह दीपावली की रात रांची मोड़ से मेला देखकर लौट रहे थे। जैसे ही वह एक नंबर गेट के पास पहुंचे, वहां फुटपाथी दुकानों के पीछे अवैध ...