जामताड़ा, दिसम्बर 21 -- मिहिजाम में क्रिसमस शोभा यात्रा में उमड़ा जनसैलाब मिहिजाम, प्रतिनिधि। शहर में रविवार को यीशु मसीह के जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य और आकर्षक क्रिसमस शोभा यात्रा निकाली गई। जिसने पूरे शहर को प्रेम, शांति और भाईचारे का संदेश दिया। इस ऐतिहासिक शोभा यात्रा में चित्तरंजन, जामताड़ा, मिहिजाम, रुपनारायणपुर के विभिन्न चर्च मंडलियों ने एकजुट होकर हिस्सा लिया। जिससे यह आयोजन और भी खास बन गया। शोभा यात्रा की शुरुआत निर्मल महतो चौक से हुई, जो मेन रोड, स्टेशन चौक, एक नंबर गेट होते हुए पाल बागान, आमबगान, बादोलीगढ़ तक पहुंची। जहां इसका भव्य समापन किया गया। पूरे मार्ग में प्रभु यीशु के जन्म की सुंदर झांकियां, बाइबिल आधारित दृश्य और सजी-धजी झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। रैली के दौरान कैरोल गीत गाते श्रद्धालु खुशी और उत्साह मे...