जामताड़ा, जून 27 -- मिहिजाम। कृष्णानगर में शुक्रवार को करंट लगने से रेलकर्मी की मौत हो गई। मृतक की पहचान नंदकिशोर महतो के रूप में हुई। वे चिरेका अंतर्गत ओपन रेलवे में बतौर इलेक्ट्रिशियन के पद पर कार्यरत थे। शुक्रवार को अपने घर पर काम कर रहे थे। इस दरम्यान विद्युत प्रवाह के चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें इलाज के चित्तरंजन स्थित कस्तुरबा गांधी अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के क्रम में मौत हो गई। वहीं रेलकर्मी की मौत के बाद उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...