जामताड़ा, जून 30 -- मिहिजाम। झारखंड पुलिस के आपने कई किस्से सुने होंगे, लेकिन मानवता के गुण के छाप बहुत कम देखने को मिलते हैं। लोगों के साथ सख्ती से पेश आने वाली पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है। मिहिजाम पुलिस के द्वारा किए गए इस मानवता के कार्य की लोग सराहना कर रहे हैं। 12 जून से लापता उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के पन्नोंगंज थाना क्षेत्र के रोबर्टगंज निवासी 23 वर्षीय लवकुश पासवान को मिहिजाम पुलिस ने बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है। लवकुश दिमागी बीमारी से ग्रस्त था और वह अचानक लापता हो गया था। मिहिजाम थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे ने बताया कि लवकुश चित्तरंजन रेलवे स्टेशन के पास भटकता हुआ मिला। वह 17 दिनों से घर से गायब था। पुलिस को जब वह मिला तो उसे अपने घर का मोबाइल नंबर याद था। इसी नंबर के आधार पर पुलिस ने परिजनों से संपर्क किया और उन...