जामताड़ा, नवम्बर 5 -- मिहिजाम ने लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी को 242 रनों से हराया जामताड़ा, प्रतिनिधि। जामताड़ा जिला क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित शहीद प्रमोद कुमार मेमोरियल अंडर 16 क्रिकेट लीग का मैच बुधवार को आउटडोर स्टेडियम में खेला गया। यह मुकाबला मिहिजाम क्रिकेट एकेडमी और लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मिहिजाम क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 40 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 392 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। मिहिजाम के बेटर गोलू कुमार यादव ने 99 गेंद में 128 रनों की शतकीय पारी खेली। वहीं पीयूष कुमार ने ताबड़तोड़ 37 गेंद में 75 रन की पारी खेल कर विशाल स्कोर खड़ा करने में सहयोग किया। इसके अलावा रुद्र और प्रेम ने 53 और 60 रनों का अहम योगदान दिया। लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी की ओर से देव कुमार ने मात्र एक विकेट हासिल किया। ज...