जामताड़ा, दिसम्बर 26 -- मिहिजाम। बीती रात मिहिजाम में ज्वेलर्स की दुकान में हुई चोरी की घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे पुलिस प्रशासन के लिए खुलेआम चुनौती करार देते हुए कहा कि अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ चुका है कि जामताड़ा में दिनदहाड़े गोली मारकर डकैती की घटना के महज एक दिन बाद ही मिहिजाम में फिर से ज्वेलर्स की दुकान को निशाना बनाया गया। सुमित शरण ने कहा कि लगातार गहना व्यवसायियों को ही टारगेट किया जाना गंभीर चिंता का विषय है, क्योंकि अपराधियों को पता है कि इस वर्ग में कम समय में अधिक लूट की जा सकती है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से संवेदनशील और संभावित इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने की मांग की। उन्होंने याद दिलाया कि एक दिन पहले ही जामताड़ा के हृदयस्थल कायस्थ पाड़ा मोड़ पर दि...