जामताड़ा, जून 23 -- मिहिजाम। स्वास्थ्य मंत्री सह जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने रविवार को नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा राज्य योजना मद से नगर परिषद क्षेत्र के अमोई में पेवर ब्लॉक और सोलर लाइट अधिष्ठापन कार्य का शिलान्यास किया। अमोघ बिल्डर्स द्वारा लगभग 04 करोड़ 70 लाख की लागत से सभी 20 वार्डों में पेवर ब्लॉक व सोलर लाइट लगाए जाएंगे। मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि नगर परिषद के 20 वार्डों को एक हाईटेक शहर के रूप में विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि सोलर लाइट और पेवर ब्लॉक लगाकर नगर परिषद के गलियों को संवारा जाएगा। इन योजनाओं के माध्यम से मिहिजाम में विकास को गति मिलेगी और शहर को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा, जिससे 20 वार्ड हाईटेक शहर की श्रेणी में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य स...