जामताड़ा, नवम्बर 2 -- मिहिजाम के पेट्रोल पंपों पर नो हेलमेट नो पेट्रोल की अनदेखी मिहिजाम, प्रतिनिधि। एसपी राजकुमार मेहता ने विगत कुछ दिन पहले जिले के पेट्रोल पंप मालिकों के साथ बैठक कर नो हेलमेट, नो पेट्रोल का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया था। लेकिन कुछ दिन बाद से ही इस आदेश की धज्जियां उड़ती हुई दिखाई दीं। मिहिजाम के कानगोई स्थित हिन्दुस्तान पेट्रोल पंप और आम बगान स्थित इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर एसपी के निर्देशों का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। शनिवार को मौके पर पाया कि बिना हेलमेट के बाइक सवारों को धड़ल्ले से पेट्रोल दिया जा रहा है। यह स्थिति सड़क सुरक्षा नियमों के पालन को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है। एसपी के निर्देश के बावजूद, पेट्रोल पंप संचालकों द्वारा इस तरह की लापरवाही चिंताजनक है। गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक ने पंप मालिकों के ...