जामताड़ा, जनवरी 24 -- मिहिजाम की बहू डॉ स्वाति युवा वैज्ञानिक पुरस्कार से सम्मानित मिहिजाम, प्रतिनिधि। मिहिजाम की बहू और हिमाचल प्रदेश के शिमला की मूल निवासी डॉ स्वाति शर्मा को पटना में नेशनल एनवायरनमेंटल साइंस अकादमी (नेसा) द्वारा युवा वैज्ञानिक पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें प्राकृतिक संसाधनों, औषधीय पौधों एवं जंगली खाद्य पौधों पर किए गए उनके महत्वपूर्ण शोध कार्यों के लिए प्रदान किया गया है। डॉ स्वाति शर्मा एक शिक्षाविद् एवं कोर रिसर्चर हैं। उन्होंने देश के कई प्रतिष्ठित भारतीय विश्वविद्यालयों में अपनी सेवाएं दी है तथा वर्तमान में वे थाईलैंड की शिनावत्रा यूनिवर्सिटी में विज़िटिंग रिसर्चर के रूप में भी कार्यरत हैं। उनका शोध मुख्य रूप से सिक्किम, हिमालयी क्षेत्र के प्राकृतिक संसाधनों, औषधीय पौधों और वन्य खाद्य पौधो...