जामताड़ा, मई 1 -- मिहिजाम: 30 चिन्हित स्थलों पर लगाई जा रही रेडियम बैरिकेडिंग मिहिजाम,प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत 30 महत्वपूर्ण स्थानों पर रेडियम बैरिकेडिंग लगाई जा रही है। यह पहल अपराध और दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के उद्देश्य से की गई है। मौके पर थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे ने बताया कि यह बैरिकेडिंग दुर्घटना संभावित इलाकों, सड़क जाम वाले क्षेत्रों, उच्च गति वाले मार्गों और पश्चिम बंगाल सीमा चेकनाकों पर लगाई गई है। जिनमें हांसीपहाड़ी, कानगोई, अंबेडकरनगर, आमबागान, कुर्मीपाड़ा, हटिया रोड, केलाही सहित अन्य 23 महत्वपूर्ण स्थानों पर लगाई जा रही है। उन्होंने बताया कि इन 30 स्थानों को विशेष रूप से चिन्हित किया गया है। जहां अपराध और दुर्घटनाओं की संभावना अधिक होती है। पुलिस का मानना है कि यह पहल क्षेत्र में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को बे...