जामताड़ा, जून 18 -- मिहिजाम:मॉनसून की पहली बारिश में कृष्णानगर की मुख्य सड़क पर जलजमाव, लोगों में रोष मिहिजाम,प्रतिनिधि। नगर परिषद मिहिजाम की लापरवाही के कारण रेलपार कृष्णा नगर इलाके की मुख्य सड़क मंगलवार को मॉनसून की हुई पहली बारिश में तालाब में तब्दील हो गई। सड़क पर जलजमाव की स्थिति ने नगर परिषद की जल निकासी व्यवस्था की पोल खोल दी है। जिससे स्थानीय निवासियों में भारी रोष है। कृष्णा नगर, सालबागान, हटिया, केलाही, कोड़ा पाड़ा, हांडी पाड़ा जैसे इलाकों के हजारों लोगों के आवागमन का एकमात्र जरिया रेल पुलिया है। रेल पुलिया संकरी होने के कारण बारिश के पानी की निकासी भी बाधित हो रही है। न तो यहां कोई उचित जल निकासी की व्यवस्था है और न ही बारिश से पहले कोई तैयारी की गई थी। इस गंभीर समस्या से रोजाना लोगों को जूझना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों का आर...