नई दिल्ली, मई 31 -- मिस वर्ल्ड 2025 का फाइनल मुकाबला भारत के हैदराबाद में चल रहा है। मिस वर्ल्ड 2025 में भारत से नंदिनी गुप्ता ने हिस्सा लिया था, लेकिन नंदिनी फिनाले की रेस से बाहर हो गई हैं। मिस वर्ल्ड 2025 ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से टॉप 4 कंटेस्टेंट की लिस्ट जारी की है। बता दें, टॉप 8 में भी नंदिनी गुप्ता का नाम नहीं था। टॉप 8 में नहीं मिली जगह नंदिनी गुप्ता ने 24 मई को मिस वर्ल्ड टॉप मॉडल सब-इवेंट जीतकर टॉप 40 में अपनी जहग बनाई थी। नंदिनी गुप्ता प्रतियोगिता के एशिया एंड ओशियाना कैटेगरी के टॉप 5 तक ही जगह बना पाईं पर कैटेगरी के टाॅप 2 से बाहर हो गईं। कुल मिलाकर नंदिनी इवेंट के टॉप 20 तक ताे शामिल रहीं पर टाॅप 8 में जगह नहीं बना पाईं।टॉप 4 की लिस्ट मिस वर्ल्ड फिनाले 2025 ने इवेंट के कॉन्टिनेंटल विनर्स की घोषणा कर दी है। प्रति...